Dev Deepawali in Varanasi: देव दीपावली पर्व पर सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम भी अलग रंग में रंगा नजर आया। पूरे धाम परिसर को जहां 11 टन फूलों से सजाया गया था, वहीं शाम को जब घाट के किनारे लाइट एंड साउंड शो शुरू हुआ तो हजारों लोग इसे देखने के लिए अपनी जगह पर रुक गए।
जब लोगों के बीच ललिता घाट के इतिहास और सनातन धर्म की संस्कृति आदि का इतिहास आंखों के सामने नजर आने लगा तो पूरा घाट कुछ देर के लिए थम गया। इतिहास को बदलते हुए आज नया धाम भव्य रूप में दिखाई दे रहा है जब इसे लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से दिखाया गया। इस दृश्य को देखकर श्रद्धालु हर-हर महादेव का जयकारा लगाते नजर आए। लाइट एंड साउंड शो में औरंगजेब के मंदिरों के विध्वंस से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भव्य ढांचे तक सब कुछ बड़े विस्तार से दिखाया गया।
ये भी पढ़ें..Ayodhya: 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई आस्था की डुबकी
इसके बाद ही गंगा पार रंगारंग आतिशबाजी हुई, जो धरती से लेकर आसमान तक पूरे धाम और गंगा पार को रंगीन बना रहा था। इन आतिशबाजियों को देखकर ऐसा लग रहा था मानो गंगा अपना प्रवाह भूलकर यहीं स्थिर हो गई हों और सभी नावें एक जगह रुक गई हों। इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। मंदिर में जाकर भगवान श्री काशी विश्वनाथ की पूजा-अर्चना कर उन्होंने प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)