Varanasi Road Accident : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छोटी खजूरी स्थित वाराणसी प्रयागराज राजमार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी डंपर वाहन से टकरा गई। हादसे में कार सवार सैन्यकर्मी, उसके चचेरे भाई और उसकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सैन्य कर्मी की पत्नी और छोटे भाई की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने घायल महिलाओं को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भिजवाया। जहां दोनों जीवन के लिए जूझ रही हैं। घटना की जानकारी पाते ही सैन्य कर्मी के परिजन झारखंड से वाराणसी के लिए रवाना हो गए।
महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे कार सवार
झारखंड धनबाद के खरनागरहा निवासी सैन्य कर्मी अपने चचेरे भाई , बेटी , पत्नी , और राजू सिंह की पत्नी अलका सिंह के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए आए थे। महाकुंभ में संगम तट पर स्नान के बाद शिवजी सिंह अपने परिवार के साथ कार से काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए वाराणसी आ रहे थे। कार सुबह जैसे ही मिर्जामुराद छोटी खजुरी के पास पहुंची, तभी चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क किनारे खड़ी डंपर से टकरा गई।
हादसे में परिवार के 3 सदस्यों की मौत
हादसे में कार की अगली सीट पर बैठे शिवजी सिंह, अजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गईं और कार में पीछे बैठी महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। तीनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए पुलिस ने भिजवाया। रास्ते में ही सैन्य कर्मी की बेटी सोनम की भी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में कार के बोनट के चीथड़े उड़ गए। सैन्य कर्मी और उसके भाई का शव पिचके कार में फंस गया। किसी तरह दोनों को निकाला गया। पुलिस अफसरों ने हादसे की जानकारी मृत सैन्य कर्मी के परिजनों को दी।
ये भी पढ़ें : Navada News : 9 सूत्री मांगों को लेकर मतदाता जागरुकता मंच ने किया जोरदार प्रदर्शन
Varanasi Road Accident : पुलिस ने शवों का कराया पोस्टमार्टम
पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। असम में तैनात रहे सैन्य कर्मी के परिजनों के आने के बाद ही तीनों शवों का पोस्टमार्टम होगा। हादसे की जानकारी सेना के अफसरों को भी दे दी गई।