Murder In Varanasi , वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के भेलूपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी की हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी पति राजेंद्र गुप्ता मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही भेलूपुर पुलिस समेत अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
Murder In Varanasi: दिवाली पर घर आया था आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी राजेंद्र गुप्ता एक साल से घर से बाहर थे। दिवाली पर वह घर आए थे। एक अधिकारी ने बताया कि भेलूपुर थाने में सुबह 112 पर सूचना मिली कि एक ही परिवार की पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घर में रह रही आरोपी की मां ने बताया कि कुछ सालों से पारिवारिक विवाद चल रहा था। उसी में यह हत्या हुई है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। हालांकि हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल राजेंद्र गुप्ता फरार है। उसके खिलाफ 1997 में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।
इसके बाद उसके खिलाफ दो और मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। घटना देर रात की है। जिस हालत में शव मिले हैं, उससे लगता है कि वे सो रहे थे। उसी समय उनकी गोली मारकर हत्या की गई है। मौके से पिस्टल का खोखा भी मिला है। माता जी अलग कमरे में सोते थे। माता जी ने बताया है कि उनकी पत्नी और बच्चों का राजेंद्र गुप्ता से अक्सर विवाद होता था और मारपीट भी होती थी।
ये भी पढ़ेंः- Bandipora Encounter: बांदीपोरा मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दूसरे की तलाश जारी
गांव के बाहर मिली आरोपी राजेंद्र का शव
शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि देसी शराब के व्यापारी राजेंद्र गुप्ता ने अपनी पत्नी नीतू गुप्ता (45), बेटे नमन (25) और छोटू (15) और बेटी गौरी (17) की हत्या की है। माता जी से और पूछताछ की जा रही है। वह बुजुर्ग हैं, इसलिए पूरी जानकारी नहीं दे पा रही हैं। पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के लिए किस हथियार का इस्तेमाल किया गया। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को रोहनिया थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में आरोपी राजेंद्र का शव मिला है। बताया जा रहा है कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
तांत्रिक की तलाश में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि इससे पहले इस घर में पांच हत्याएं हो चुकी हैं। पिता, दो गार्ड, भाई और उसकी पत्नी की भी हत्या हुई थी। पड़ोसियों की मानें तो हत्या के आरोप में कारोबारी जेल भी जा चुका है। पुलिस अब उस तांत्रिक की तलाश कर रही है जिसके कहने पर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया।
पड़ोसियों के मुताबिक तांत्रिक ने कारोबारी से कहा था कि उसकी पत्नी उसके कारोबार में बाधा बन रही है। इसी के चलते वह दूसरी शादी करने की भी सोच रहा था। इसे लेकर अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा भी होता था। कारोबारी की मां भी घर में थी लेकिन काफी बुजुर्ग होने के कारण वह न तो ठीक से बोल पाती हैं और न ही चल पाती हैं। अब वही अकेली बची हैं।