घरेलू विवाद में आग बबूला हुए जीजा ने साले पर किया फायर, फिर खुद को…

0
8

Varanasi brother-in-law shot brother-in-law

वाराणसी : वाराणसी में ससुर से विवाद के बाद दामाद ने अपने साले को गोली मार दी। इसके बाद वहां से फरार हो गया और कुछ दूर जाकर खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मामला वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के बखरिया गांव का है। जहां फायरिंग से हड़कंप मच गया। मामले में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि दामाद का ससुर से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, तभी साला वहां पहुंचा आपत्ति जताने पर आग बबूला हुए जीजा ने रिपीटर गन से तीन बार साले फायर किया। उसके बाद वहां से एक किलोमीटर दूर जाकर बनकट गांव में गर्दन पर बंदूक लगाकर खुद को भी गोली मार ली। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-सतपुड़ा भवन लगी भीषण आग के बाद सियासी लपटें तेज, साजिश या हादसा ? 12 हजार फाइलें जलकर खाक

रिपीटर गन से खुद को मारी गोली

बता दें कि मिर्जापुर निवासी दिनेश सिंह उर्फ ​​पिंटू का ससुराल वाराणसी के लोटा थाना क्षेत्र के बखरिया में है। मंगलवार की सुबह वह रिपीटर गन लेकर अपने ससुराल आया। बातचीत के दौरान दिनेश और उसके ससुर राजेश से कहासुनी शुरू हो गई। इस पर उसके साले गोपालजी सिंह (36) ने आपत्ति जताई। इसके बाद दिनेश ने रिपीटर गन से साले पर फायरिंग कर दी। चार राउंडर फायरिंग में साला गोपालजी गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

साले को गोली मारने के बाद दिनेश वहां से भाग गया और एक किलोमीटर दूर बनकट गांव के रेलवे लाइन के पास मंदिर में खुद को गोली मार ली। वहीं, गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे जहां दिनेश को खून से लथपथ देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)