15 अगस्त से बदले टर्मिनल से चलेगी वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, जानें वजह

50
train

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने परिचालन कारणों से 14219/14220 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के टर्मिनल स्टेशन में 15 अगस्त से परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 15 अगस्त से अप-डाउन दोनों दिशाओं में वाराणसी जंक्शन के स्थान पर बनारस स्टेशन से आवागमन करेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि परिचालन कारणों और यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त से 14219/14220 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 15 अगस्त से अप-डाउन दोनों दिशाओं में वाराणसी जंक्शन के स्थान पर बनारस स्टेशन से आवागमन करेगी।

ये भी पढ़ें..सोने के सिक्के बेचने के नाम ठगी करने वाले पांच आरोपी…

उन्होंने बताया कि 14219 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 अगस्त से वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित टर्मिनल बनारस से 15107 बनारस-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के रूप में चलायी जाएगी। वापसी में 14220 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 अगस्त से वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित टर्मिनल बनारस में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित नम्बर 15108 लखनऊ-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस के रूप में चलायी जाएगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…