उत्तर प्रदेश Featured

हादसे में घायल सिपाही की मौत, नम आंखों से अफसरों ने दी अंतिम विदाई

वाराणसीः जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र में गणेशपुर-बाबतपुर मार्ग पर बीते बुधवार की रात सड़क हादसे में गम्भीर रूप से जख्मी कांस्टेबल अजय भान गिरी की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। सिपाही की मौत की जानकारी पाते ही अस्पताल में और शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस पर पुलिस अफसरों के साथ साथी पुलिसकर्मी भी पहुंच गये। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों के रूदन से माहौल गमगीन रहा।

ये भी पढ़ें..दर्दनाकः बकरी चोरों ने बेरहमी से की सब-इंस्पेक्टर की हत्या, रात में गश्त पर निकले थे

पोस्टमार्टम हाउस से कांस्टेबल अजय भान गिरी का पार्थिव शरीर अपरान्ह तीन बजे पुलिस लाइन पहुंचा। पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक मैदान में क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पांडेय, थानाध्यक्ष बड़ागांव जगदीश कुशवाहा, उप निरीक्षक सत्य प्रकाश सहित पुलिसकर्मियों और परिजनों ने नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पूर्व शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस में एसआई सत्यप्रकाश और एसआई प्रदीप यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने कंधा दिया। इस दौरान पुलिस के साथ ही काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वाहनों में मारी थी टक्कर

बता दें कि बुधवार की रात में दो बजे दोनों सिपाही गश्त पर निकले थे। भेलखा मोड़ से आगे सड़क पार करने के लिए गणेशपुर पहुंचे थे। उसी समय पीछे से ट्रक ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार सिपाहियों के अलावा शिवपुर के पीआरवी वाहन में भी टक्कर मारी थी, जिसमें शिवपुर थाने के तीन सिपाही घायल हो गये थे। वहीं शनिवार रात एक सिपाही की मौत हो गई। इस प्रकरण में ट्रक चालक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)