Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशVaranasi: कमरे में अचेत अवस्था में मिले एक ही परिवार के चार...

Varanasi: कमरे में अचेत अवस्था में मिले एक ही परिवार के चार सदस्य, मासूम की मौत

murdur

वाराणसीः जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत दरेखू गांव में कोयले की अंगीठी जलाकर सोये एक ही परिवार के चार सदस्य गुरुवार को अपने कमरे में बेहोश मिले। यह देख पड़ोसियों और मकान मालिक ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के पूर्व एक बच्चे की मौत हो गई। घटना से परिवार सदमें में है। मिली जानकारी के अनुसार दरेखू गांव के सोमारु सिंह के मकान में जौनपुर चंदवक निवासी ऑटो चालक राहुल (32), पत्नी रिंकी, पांच साल के पुत्र अनुज, दो साल के पुत्र डुग्गू के साथ रहता है।

बुधवार को ऑटो चलाकर घर लौटे राहुल ने खाना खाने के बाद कड़ाके की ठंड और गलन से राहत पाने के लिए कोयले की अंगीठी जलाई। कुछ देर आग तापने के बाद राहुल ने अंगीठी को कमरे में रख दिया और परिवार के सदस्यों के साथ सो गया। देर रात दम घुटने से चारों अचेत हो गये। सुबह उनके न उठने पर पड़ोसियों ने आवाज दी। कोई प्रतिक्रिया न देख मकान मालिक ने कमरे में देखा तो चारों अचेत अवस्था में थे, उन्हें कमरे से निकाल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में दो वर्षीय डुग्गू की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें..अमित शाह आज त्रिपुरा में ‘जन विश्वास यात्रा’ को दिखाएंगे हरी…

घटना की जानकारी पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। मकान मालिक ने इसकी राहुल के परिजनों को भी दे दी है। उल्लेखनीय है कि एक जनवरी को भी काशी स्टेशन पर तैनात रेलकर्मी, उनकी गर्भवती पत्नी, ढ़ाई साल के बच्चे की भी अंगीठी के गैस से दम घुटने पर मौत हो गई थी। रेलकर्मी भी कमरे में अंगीठी जलाकर सोये थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें