Varanasi: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पुष्प प्रदर्शनी 25 से, हिस्सा लेने के लिए करें आवेदन

9

flowers-exhibition

वाराणसी (Varanasi): काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर स्थित मालवीय भवन में तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी की तैयारी चल रही है। 25 से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाली मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी में गुलदाउदी, कटे हुए गुलाब, फल, सब्जियां, कलात्मक पुष्प सज्जा, मंडप तथा मालवीय जी पर आधारित स्थापत्य कला के नमूने सहित अन्य नमूने प्रदर्शित किये जायेंगे। इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को आवेदन आमंत्रित किये।

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी के लिए आवेदन 22 दिसंबर तक ही किए जा सकेंगे। जिसमें इच्छुक संस्थागत एवं व्यक्तिगत प्रतियोगी प्रतियोगिता हेतु प्रवेश पत्र उद्यान वैज्ञानिक कार्यालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Bareilly: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने बुलंद की आवाज

गौरतलब है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर आयोजित पुष्प प्रदर्शनी में महामना की बगिया फूलों की खुशबू से महक रही है। प्रदर्शनी में फूलों की कई नई प्रजातियां देखने को मिलेंगी. बीएचयू के मुख्य द्वार को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। इसमें साग-सब्जियों और फलों के उत्पादन के बारे में भी बताया गया है। कटे हुए गुलाबों के लिए एक प्रतियोगिता होती है, प्रदर्शनी के सबसे खूबसूरत गुलाब को किंग ऑफ द शो का नाम दिया जाता है, सबसे खूबसूरत दूसरे गुलाब को क्वीन ऑफ द शो का नाम दिया जाता है और चौथे गुलाब को प्रिंसेस ऑफ द शो गार्डन का नाम दिया जाता है। इस तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी में अंतिम दिन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)