Home उत्तर प्रदेश Varanasi: कड़ाके की ठंड व कोहरे पर भारी श्रद्धालुओं की आस्था

Varanasi: कड़ाके की ठंड व कोहरे पर भारी श्रद्धालुओं की आस्था

Varanasi

Varanasi: इन दिनों पूर्वी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है। इसके साथ ही शीतलहर, गलन लोगों की मुश्किलें बढ़ाती नजर आ रही है। लेकिन महादेव की नगरी में बाबा के भक्तों की आस्था को यह ठंड डिगा नहीं पा रही है। इस दौरान श्रद्धालु गंगा स्नान कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

Varanasi: ठंड पर भारी श्रद्धालुओं की आस्था

ऐसे ही एक श्रद्धालु दीपक ने बताया कि काशी में बहुत ठंड है। इसमें गंगा जी बहुत अच्छी लग रही हैं। कोहरा तो है लेकिन हमारी आस्था और मजबूत हो रही है। यहां का मनोरम दृश्य और भी अच्छा लग रहा है। श्रद्धालु प्रिया सिंह कहती हैं कि घाट पर आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। कोहरे में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। बच्चे आनंद ले रहे हैं। इस ठंड में श्रद्धालुओं की आस्था खूब दिखाई दे रही है।

एक अन्य श्रद्धालु ने बताया कि हम सुबह से ही घाटों पर स्नान करने वालों की भीड़ देख रहे हैं। ठंड का उन पर कोई असर नहीं है। बच्चों के साथ बुजुर्ग भी गंगा में डुबकी लगाने को आतुर दिखे। उनका मानना ​​है कि बाबा की नगरी में आस्था के आगे सब कुछ बौना हो जाता है।

Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ रही भीड

साल के पहले दिन से ही काशी विश्वनाथ मंदिर और घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। काशी विश्वनाथ मंदिर, नए और भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम का हाल यह रहा कि बाबा के दरबार की ओर जाने वाले रास्तों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। येलो और रेड जोन वाले लोगों को घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। तब जाकर उन्हें बाबा के दर्शन हुए। काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। विशेश्वरगंज रोड से मंदिर तक लंबी लाइन लगी रही।

ये भी पढ़ेंः- Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं की सेवा के लिए परिवहन निगम ने उठाया ये कदम

मौसम विज्ञानियों के अनुसार दो दिन पहले सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में इन दिनों तापमान सामान्य है, लेकिन यूपी में जेट स्ट्रीम (जमीन से छह किमी ऊपर चलने वाली बर्फीली हवा) के कारण ठंड कहर बरपा रही है। अभी कुछ दिन ठंड लोगों को परेशान करेगी। पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। इसके कारण एक-दो दिन में ठंड का असर भी बढ़ेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version