उत्तर प्रदेश Featured

यूपी में बढ़ा 'बुलडोजर बाबा' का क्रेज, हाथों में टैटू बनवा रहे युवा

वाराणसीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से बुलडोजर का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ रहा है। वहीं प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नौजवान बुलडोजर का क्रेज इस कदर है कि युवा बुलडोजर का टैटू हांथों में बनवा रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम में भाजपा की शानदार जीत के बाद वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में जश्न मनाया जा रहा है। हाल के दिनों में बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फिर से वापसी पर जगह-जगह बुलडोजर पर चढ़कर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जश्न मनाया। इसी क्रम में वाराणसी में भाजपा के समर्थकों ने अपने हांथों बुलडोजर का टैटू बनवाया है।

ये भी पढ़ें..भोजपुरी स्टार रितेश पांडे और चांदनी सिंह की फिल्म ‘महावर’ का धमाकेदार साॅन्ग रिलीज

भाजपा की जीत के बाद बढ़ा बुलडोजर का क्रेज

वाराणसी के अस्सी स्थित टैटू बाबा नामक दुकान का संचालन करने वाले सुमित ने बताया कि जब से विधानसभा में भाजपा की जीत हुई, तभी से नौजवानों में टैटू का क्रेज देखने को मिल रहा है। अभी तक तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोगों ने टैटू बनवाया है। इसके बाद उसकी फोटो खींच कर अपने दोस्तों को भेज रहे हैं। सुमित ने बताया कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत आने के बाद लोग बुलडोजर का टैटू और बुलडोजर बाबा का नाम लिखवा रहे हैं। बुलडोजर का टैटू बनवाने आए सुनील उपाध्याय ने बताया कि वह समाज सेवा करते हैं। इस चुनाव में बुलडोजर बाबा का नाम खूब प्रचारित हो रहा है। इसके साथ ही यह बुलडोजर काली कमाई को मिटाने का प्रतीक है। इसे बनवाने में गौरव लग रहा था, इसीलिए बनवा लिया हमारे साथ तकरीबन पांच लोगों ने और बनवाया है। इस बार के चुनाव में हम सभी ने देखा कि बुलडोजर किस तरह से चर्चा में रहा।

The craze of bulldozers increased in UP, youths are getting tattoos done.

योगी ने माफियाओं के खिलाफ इस्तेमाल किया बुलडोजर

इस चुनाव में 273 सीटों के साथ सत्ता में लौटे योगी आदित्यनाथ का सियासी कद तो बढ़ ही गया, साथ ही उनका बुलडोजर भी सुपहिट हो रहा है। अब बाबा के समर्थकों के साथ आम जनता भी बुलडोज़र टैटू बनवा रही है। सोशल मीडिया पर वाराणसी के अस्सी घाट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक शॉप में लोग टैटू बनवाते दिख रहे हैं। यहां लोग अपने हाथों पर बुलडोजर का टैटू और बुलडोजर बाबा का नाम लिखवा रहे हैं। ज्ञात हो कि यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा लगातार दावे कर रही थी कि पांच सालों में जिस तरह से योगी ने माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल किया, उसी तरह अगली सरकार बनने पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा। इसकी तस्दीक उस समय हुई जब मुख्यमंत्री योगी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि देखिए मेरी सभा में बुलडोजर भी खडे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)