spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी में बड़ा हादसा, अस्थि विसर्जन कर लौट रहे दो परिवारों के...

वाराणसी में बड़ा हादसा, अस्थि विसर्जन कर लौट रहे दो परिवारों के 8 लोगों की मौत

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव के निकट बुधवार तड़के तेज रफ्तार ट्रक और आर्टिका कार की आमने-सामने की टक्कर (Varanasi accident) में कार सवार आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाते ही मौके पर क्षेत्रीय पुलिस भी पहुंच गई।

वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर करखियांव के पास कार सामने से आ रही ट्रक से अचानक टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 03 साल का बच्चा सुरक्षित है। कार में एक मात्र जीवित बच्चे को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में क्षतिग्रस्त कार को क्रेन बुलवाकर पुलिस ने हाईवे से हटवाया।

अस्थि विसर्जन करने आए थे दो परिवार

पीलीभीत जनपद के मुजफ्फरनगर डाकखाना दूधिया खुर्द थाना पूरनपुर निवासी विपिन यादव (28) के पिता सत्यपाल यादव और पीलीभीत रुद्रपुर के ही महेंद्र वर्मा (35) के परिवार में किसी की मौत हो गई थी। दोनों परिवारों के नौ लोग गंगा में अस्थि विसर्जन करने के लिए किराए के कार से काशी आए हुए थे। अस्थि विसर्जन व दर्शन-पूजन के बाद सभी भोर में कार से वापस घर लौट रहे थे।

मृतकों में विपिन यादव, उनकी मां गंगा यादव, महेंद्र वर्मा (35) और इनकी पत्नी चंद्रकली (32), मृतक महेन्द्र के भाई दामोदर वर्मा (32), दामोदर की पत्नी निर्मला देवी (28) और राजेंद्र यादव हैं। पुलिस हादसे (Varanasi accident)  में मृत दो और लोगों की पहचान की कोशिश कर रही है। हादसे की सूचना पाकर मृतकों के परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं।

ये भी पढ़ें..पश्चिमी यूपी अलग राज्य बना तो बन जाएगा मिनी पाकिस्तानः संगीत सोम

जाको राखे साइयां…

कहते हैं कि ईश्वर जिसकी सुरक्षा करते हैं, उसका बाल भी बांका नहीं हो सकता। यह हादसा इतना जोरदार था कि कार में सवार सभी लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं इनके साथ मौजूद 3 साल का बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में कार आगे से बुरी तरह पिचक गई, जिससे शव गाड़ी में ही फंस गए। पुलिस ने कार के पार्ट्स काटकर शवों को बाहर निकलवाया।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है। उन्होंने बाबा विश्वनाथ से दिवंगत आत्माओं की शांति और बच्चे के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर जिला प्रशासन के अफसरों को बच्चे के समुचित उपचार का निर्देश दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें