भोपाल: देश की ग्यारहवीं वंदे भारत ट्रेन भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी राजधानी के उत्कृष्ट विद्यालय समेत 37 स्कूलों के 216 चयनित छात्रों से बातचीत करेंगे। इतना ही नहीं पीएम इन बच्चों के साथ विदिशा जाने वाली ट्रेन में भी सफर करेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को सुबह भोपाल पहुंचेंगे। वह शनिवार को यहां संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाएगी। यह ट्रेन भोपाल से दिल्ली के बीच 708 किलोमीटर की दूरी महज 7.45 घंटे में तय करेगी। फिलहाल इस ट्रेन के संचालन को लेकर अधिसूचना जारी नहीं की गई है. अधिसूचना जारी होने से भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव, किराया और समय को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकती है.
राजधानी के 37 स्कूलों के छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करीब से देखने और उनसे मिलने के लिए बेहद उत्साहित हैं. पहले दिन वंदे भारत ट्रेन में यात्रा को लेकर उत्साह है। वे इस तैयारी में जुटे हैं कि प्रधानमंत्री को क्या कहें, साथ में क्या सवाल पूछेंगे. इसके लिए दूरदर्शन केंद्र पर विद्यार्थियों की ग्रूमिंग की जा रही है। विशेषज्ञों ने छात्रों को प्रशिक्षित किया है कि प्रधानमंत्री से कैसे मिलें, उनसे कैसे बात करें, खुद को कैसे पेश करें, प्रधानमंत्री से बात करते समय चेहरे के किस भाव का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-Kamada Ekadashi 2023: कब है हिंदू नव वर्ष की पहली एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि
इस संबंध में पश्चिम मध्य रेलवे बोर्ड ने स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को पत्र लिखा था. रेलवे ने कुछ स्कूलों से प्रत्येक में 10 छात्रों का चयन करने का अनुरोध किया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने निबंध लेखन प्रतियोगिता कराकर राजधानी के 37 स्कूलों से 216 विद्यार्थियों का चयन किया।
सीएम राइज और एक्सीलेंट स्कूल के छात्र शामिल हैं
विभाग ने आठ सीएम राइज स्कूलों, उत्कृष्ट स्कूलों और राजधानी के कुछ निजी स्कूलों को आठवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के बीच निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने का सुझाव दिया था। इसमें वंदे भारत ट्रेन, आजादी का अमृत महोत्सव, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत आदि विषयों पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ये सभी छात्र प्रधानमंत्री से मिलने के लिए सवालों की तैयारी में जुटे हैं.
उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा रक्षा शर्मा ने कहा कि अब तक उन्होंने प्रधानमंत्री को परीक्षा पर चर्चा, मन की बात और टेलीविजन पर ही देखा है. अब उन्हें उन्हें सामने से देखने का मौका मिलेगा। छात्र उन्मुक्त तिवारी का कहना है कि उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए कविता लिखी है। मौका मिला तो उन्हें बता दूंगा। छात्र यशोधन गुप्ता का कहना है कि उन्हें बहुत खुशी है कि उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिलेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)