राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का राजनांदगांव जिला में भव्य स्वागत हुआ। ट्रेन के स्वागत के लिए सभी वर्ग के लोगों का स्टेशन में जमावड़ा रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नागपुर से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर रवाना किया। देश में वंदे भारत ट्रेन की यह छठवीं ट्रेन है।
ये भी पढ़ें..बीजापुर में नक्सलियों का खौफ ! पर्चा जारी कर ठेकेदार को धमकी, कहा- काम बंद करो वरना…
छत्तीसगढ़ के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने से भाजपा काफी उत्साहित है। स्थानीय स्टेशन में ट्रेन का स्वागत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह मौजूद थे। दोनों नेताओं ने ट्रेन के भीतर जाकर अंदरूनी बनावट को देखा। वहीं ट्रेन में सफर कर रहे लोगों से उनका अनुभव जाना। पूर्व सीएम रमन सिंह और अन्य नेता ट्रेन की अंदरूनी व्यवस्था से काफी प्रभावित हुए। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन नागपुर-बिलासपुर के बीच सफर के लिहाज से काफी सुविधाजनक होगी। इस ट्रेन में सफर करने से दूरी और समय में कमी आएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)