लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना से बचाव को बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। पूरे राज्य में एक जून से 18-44 आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं, 24 मई को खत्म होने वाले आंशिक लॉकडाउन को 31 मई की सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को टीम-09 के साथ बैठक में दोनों घोषणाएं की। प्रदेश में लगातार कम रहे कोरोना केस के बीच योगी सरकार ने वैक्सीनेशन पर जोर दिया है। एक जून से पूरे प्रदेश में 18 प्लस आयु को वैक्सीन लगाये जाने की घोषणा से युवाओं को राहत मिलेगी। माना जा रहा है कि व्यापक वैक्सीनेशन व आंशिक कोरोना कर्फ्यू का निर्णय कोरोना की दूसरी लहर पर भारी तो पड़ ही रहा है। यह कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अधिकारी तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में अभी से जुट गए हैं। वहीं, उन्होंने अधिकारियों से भी तीसरी लहर के प्रति तैयार रहने की अपील की है। वहीं, अगले महीने से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन प्रक्रिया के लिए भी उन्होंने सभी जनपदों को युद्ध स्तर पर तैयारी करने को निर्देश दिया है। दूसरे राज्यों के 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन लगवाने के लिए किसी भी प्रकार से निवास प्रमाण पत्र या आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। लीज अनुबंध, बिजली का बिल, बैंक पासबुक या नियोक्ता की ओर से जारी प्रमाण पत्र आदि किसी भी दस्तावेज को दिखाकर टीका लगवाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ेंःनौसेना ने ढूंढ निकाला जहाज बार्ज पी-305 का मलबा, 9 कर्मियों…
वहीं, आंशिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान पहले से जारी नियम ही लागू रहेंगे। उल्लेखनीय है कि अब तक 1 करोड़ 27 लाख 26 हजार 977 लोगों को पहली डोज और 33 लाख 32 हजार 714 नागरिकों ने वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। वहीं, मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मीडियाकर्मियों और न्यायिक अधिकारियों के लिए टीकाकरण अभियान को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।