Home उत्तर प्रदेश संपत्ति विवाद में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, तीन...

संपत्ति विवाद में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, तीन आरोपित गिरफ्तार

लखनऊः उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद में संपत्ति विवाद के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गयी है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। ननिहाल की सम्पति के विवाद में इस सामूहिक हत्या मामले की जांच के लिए रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसएन साबत भी अयोध्या पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर अपने सहयोगियों से बातचीत की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले में थाना इनायतनगर खानपुर के बरिया निसारु गांव में राकेश और उनके बहन-बहनोई पड़ोस में ही रहते हैं। ननिहाल की जमीन को लेकर दोनों परिवारों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी के चलते देर रात भांजे ने अपने मामा-मामी और उनके तीन बच्चों (एक बेटी और दो बेटे) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गया। पुलिस महानिरीक्षक आईजी संजीव गुप्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने एडीजी को बताया कि अभी तक इस घटना में मुख्य आरोपित समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन लोगों को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपित की तलाश में टीम को लगाया गया है।

यह भी पढ़ेंःएक जून से पूरे यूपी में 18 से 44 वर्ष के…

आईजी ने बताया कि पांच लोगों की हत्या में मृतक राकेश के बहनोई रामराज, बहन शेषमता, भांजे पवन और उसकी पत्नी ममता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को भांजे पवन ने अंजाम दिया है, वह अभी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगाई गयी हैं।

Exit mobile version