प्रदेश Featured राजस्थान करियर

RSMSSB Recruitment: कनिष्ठ अनुदेशक के 43 पदों के लिए वैकेंसी, 12 अप्रैल से शुरू होगा आवेदन

exams

जयपुरः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ अनुदेशक के 43 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए 12 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 27 अप्रैल तक चलेगी। भर्ती प्रक्रिया में 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के साथ साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। चयन बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।

उम्मीदवारों का चयन लिखिल परीक्षा के साथ साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए सितम्बर में परीक्षा ली जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार कनिष्ठ अनुदेशक को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर सैलेरी दी जाएगी। प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलेरी मिलेगी। भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और गणित विषयों में वैकल्पिक विषयों के साथ 10 2 होना अनिवार्य है। इसके साथ ही राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता रखने वाली संस्था से अभियांत्रिकी प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होने के साथ ही 2 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें..महंगाई नियंत्रण को लेकर आज मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण बैठक, इन मुद्दों...

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को आवेदन ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से करना होगा। जिसमें जनरल कैटेगरी, क्रीमीलेयर कैटेगरी के ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 450 रुपए फीस रखी गई है। जबकि नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के पिछड़ा, अति पिछड़ा और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 350 रुपए, विशेष योग्यजन और एससी-एसटी के लिए 250 रुपए और सालाना 2.50 लाख रुपए से कम आय वाले परिवार के कैंडिडेट के लिए भी 250 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)