Uttrakhand Weather Update : तबाही की आहट दे रही बारिश , 9 अगस्त तक अलर्ट जारी

55
uttrakhand-rain

Uttrakhand Weather Update : उत्तराखंड राज्य प्राकृतिक आपदा से बिगड़े हालात से अभी उबरा नहीं कि, सोमवार को हुई तेज बारिश एक बार फिर से भयानक तबाही की आहट दे रही है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक हो रही बिजली की गड़गड़ाहट से लोगों में डर देखने को मिल रहा है।

भारी बारिश होने की संभावना 

हालांकि, तेज बारिश से लोगों को उमस से राहत तो मिली लेकिन, लेकिन पहाड़ी व संवेदनशील क्षेत्रों में हालात और भयावह होने के संकेत हैं। बता दें, 31 जुलाई को केदार घाटी में आई आपदा में अभी भी यात्री फंसे हुए हैं। सोमवार को हुई बारिश से आपदा में फंसे लोगों के साथ शासन-प्रशासन की धड़कनें तेज हो गई हैं। आपदा के साथ हुई अगस्त माह की शुरुआत उत्तराखंड के लिए भयावह साबित हो रही है। कहीं पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं चट्टान। कहीं नदियां कुछ बहा ले जा रही हैं तो कहीं भूस्खलन हो रहे हैं। सड़कों की हालत बेहद खतरनाक है।

uttrakhand-rain

बता दें, इन दिनों उत्तराखंड में आपदा में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए सरकार के साथ वायुसेना, सेना के जवान, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ व अन्य टीमें लगी हुई हैं। हालांकि शासन-प्रशासन के प्रयास से काफी लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। लेकिन जो लोग अभी भी फंसे हुए है उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है।

Uttrakhand Weather Update : 9 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने प्रदेश भर में नौ अगस्त तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमकने की संभावना है। ऐसे में चारधाम यात्रा में मुश्किलें आ सकती है। वैसे मौसम विभाग ने पहले ही लोगों को पूर्वानुमान के अनुसार मौसम को देखते हुए यात्रा करने की सलाह दी है। आवश्यक न होने पर पहाड़ की यात्रा टालने की सलाह दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)