Uttrakhand Rain : उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, तेज बारिश की वजह से आए दिन कोई न कोई भयानक हादसा होता रहता है। जिसकी वजह से लोग मौत का शिकार हो जाते हैं। बारिश से कहीं पुल तो कहीं सड़क बहा ले जा रही है तो कहीं मकान डूबो दे रही है, बता दें, उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर क्षेत्रांतर्गत आजाद नगर में ऐसी ही घटना सामने आई है जहां दो मकान में जलभराव होने से उसमें कुछ लोग फंस गए।
दो मकानों में हुआ जलभराव
दरअसल, रुद्रपुर के आजाद नगर में बुधवार को तेज बारिश की वजह से दो मकानों में जलभराव हो गया। जिसमें कुछ लोग बुरी तरह से फंस गये। प्रशासन को सूचना मिलते ही आपदा कंट्रोल रुम उधमसिंहनगर ने SDRF को जानकारी दी। सूचना मिलते ही रुद्रपुर से निरीक्षक बालम सिंह बजेली के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम राफ्ट व अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू
बता दें, हादसे की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई। जिसके बाद टीम ने कड़ी मशक्कत से राफ्ट की मदद से वहां फंसे 15-20 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।