Haridwar News : पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की गई तीन बाइक बरामद की है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष ने दी मामले की जानकारी
जनपद के पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि, धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज पुलिस टीम के साथ मेहवड पुल पर चेकिंग कर रहे थे। इस बीच एक बाइक सवार दोनों नहरों के बीच में रुड़की की ओर से एक युवक आते हुए दिखाई दिया। आरोपित पुलिस को देखकर तेजी से बाइक घुमाकर भागने लगा। जिसको पीछा कर उसे पकड़ लिया। आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम पता जहांगीर निवासी माधोपुर रुड़की बताया।
ये भी पढ़ें: MP Road Accident: दिल्ली से इंदौर जा रही बस पलटी , हादसे में 1 बच्ची की मौत, 20 घायल
आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, वह देहरादून में पीओपी का कार्य करता है। आरोपित इाबक के कागजात मांगने पर सकपका गया। सख्ती से पूछताछ में आरोपित ने बाइक के चोरी की होने की बात कबूली। जिसे उसने देहरादून से चोरी की है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर झाडि़यों में छिपाई गई दो और बाइकों को बरामद किया। बरामद दोनों बाइकों के देहरादून से चोरी किए जाने की बात आरोपित ने कबूली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।