Uttarkashi Tunnel: सिलक्यारा के श्रमवीर दीपक के परिवार में खुशी, पिता बोले- छोड़ दी थी उम्मीद

0
49

Uttarkashi-Tunnel-Accident

Uttarkashi Tunnel: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्कयारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को 17वें दिन मंगलवार की रात सुरक्षित बचाये जाने से पूरे देश में खुशी का माहौल है। इस सुरंग में बिहार के पांच मजदूर भी फंसे थे। मुजफ्फरपुर जिले के दीपक के पिता शत्रुघ्न राय ने बुधवार को अपने बेटे से बात करने के बाद हिंदुस्थान समाचार से कहा, ‘मैं हाथ जोड़कर उत्तराखंड सरकार के साथ-साथ पुलिस कर्मियों, केंद्र सरकार और आदरणीय प्रधानमंत्री को सलाम करता हूं।’

चैन से नहीं सोए बेटे की आस में-परिवार

राय ने कहा कि अथक प्रयास से सुरंग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। हम बहुत चिंतित थे। उम्मीद छोड़ दी थी। सरकार की अच्छी पहल और सभी लोगों की मेहनत ने सभी को जीवनदान दिया है। अपने बेटे से बात करके बहुत ख़ुशी हुई। अब मैं उसे कहीं नहीं भेजूंगा। सारण जिले के सोनू साह के माता-पिता का कहना है कि उनके बेटे का जन्म दूसरी बार हुआ है। उन्होंने बताया कि बेटे की आस में हम कभी चैन से नहीं सोये। हम केंद्र की मोदी सरकार और उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद देते हैं कि हमारा लाल सुरंग से सुरक्षित बाहर आ गया।

भोजपुर जिले के मजदूर सबा अहमद के पिता मिस्बाह अहमद सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की खबर अपने मोबाइल फोन से ले रहे थे। उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे के सुरक्षित बाहर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वह शुभ घड़ी आ गयी। मेरा बेटा सबा परिवार का इकलौता कमाऊ बेटा है।

यह भी पढ़ें-Sanatan Dharma Controversy: उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ कार्रवाई से SC का इनकार

केंद्र सरकार का किया धन्यवाद

मिस्बाह ने कहा कि जब हमें पहली बार इस घटना की खबर उसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे परिवार के एक अन्य सदस्य से मिली तो हम हैरान रह गए। बांका जिले के वीरेंद्र किस्कू के परिजनों ने बताया कि सुरंग में फंसे होने की सूचना मिलने के बाद उनकी पत्नी बदहवास हो गयीं। लेकिन जल्द ही उन्होंने खुद को संभाला और अपने पति को वापस लाने के दृढ़ संकल्प के साथ उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गईं। हम केंद्र और उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद देते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)