Friday, March 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडUttarkashi News : भूकंप की अफवाह से मची अफरा तफरी, भ्रामक सूचना...

Uttarkashi News : भूकंप की अफवाह से मची अफरा तफरी, भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई

Uttarkashi News : शुक्रवार रात शहर में रात 12 बजे भूकंप आने की भ्रामक सूचना से अफरा-तफरी मच गई। अफवाह के कारण लोग अचानक घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। देखते ही देखते पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया तिलोथ, भैरव चौक, बाराहाट, सहित ज्ञानसू, जोशियाडा में लोग छोटे छोटे मासूम बच्चों के साथ घरों से बाहर निकल गए।

भूकंप की अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज    

सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप प्रकाश पंवार ने जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि, भ्रामक सूचना फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ेंः- America Plane Accident: टेस्ला के साइबरट्रक विस्फोट के बाद अमेरिका में एक और दर्दनाक हादसा

Uttarkashi News : पुलिस अधीक्षक ने आमजन से की अपील    

बता दें, शुक्रवार को असमाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उत्तरकाशी में भूकंप आने के सम्बन्ध में भ्रामक व झूठी अफवाह प्रसारित करने को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल आमजनता से अपील की है कि, सोशल मीडिया प्लेटफार्म से प्राप्त किसी जानकारी पर विश्वास करने से पहले उसकी सत्यता व वास्तविकता का पता जरुर करें, अधिकारिक वेबसाइट व विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें