Uttarkashi cloud burst: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। उत्तरकाशी शुक्रवार देर रात से कई जगह बादल फटने से नदियां ऊफान पर आ गई हैं। वहीं लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से लैंडस्लाइट की भी कई घटनाएं सामने आई है। जिसके के कारण नेशनल हाईवे का एक हिस्सा समेत कई सड़कें बह गई हैं। जबकि दुकान और मकान मलबे में दब गए।
इन जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही
इसके अलावा शुक्रवार देर रात उत्तरकाशी में मूसलाधार बारिश के बीच पुरोला, बड़कोट के नंदगांव और उपतहसील धौंतरी क्षेत्र में बादल फटने (Uttarkashi cloud burst) की सूचना मिली। यहां बादल फटने से खड्ड और कमल नदी उफान पर है। खड्ड का जलस्तर बढ़ने से कोर्ट रोड की इमारतें खतरे में हैं। बड़कोट तहसील में गंगनानी के पास यमुनोत्री नेशनल हाईवे मलबे से पट गया है। साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भी जलमग्न हो गया है। हालांकि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। रात में ही एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम को यहां भेजा गया।
ये भी पढ़ें..Delhi Flood: दिल्ली में यमुना नदी फिर उफान पर, तीसरी बार खतरे के निशान को किया पार
आपदा परिचालन केंद्र का कहना है कि इस समय पूरे जिले में बारिश हो रही है। उपतहसील धौंतरी के ग्राम धौंतरी में तीन आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गये हैं। उत्तरकाशी-लमगांव मोटर मार्ग धौंतरी के पास अवरुद्ध है। जिले की 40 ग्रामीण सड़कें, गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे अवरुद्ध हैं। यमुनोत्री नेशनल हाईवे धरासू बैंड और गंगनानी के पास मलबा आने से बंद है। यहां गंगा-यमुना, कमल, तोसाश नदी और गदेरे उफान पर हैं। तहसील पुरोला के छड़ा खड्ड में पानी की बाढ़ से कटाव हो गया है। इससे कुछ मकानों को खतरा हो गया है। पुरोला थाने की टीम यहां के लिए रवाना हो गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)