Home उत्तराखंड Chandan Ram Das Death: उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास का निधन

Chandan Ram Das Death: उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास का निधन

chandan-ram-das-death

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंदन रामदास का निधन हो गया है। 65 वर्षीय श्री रामदास काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बागेश्वर के जिला अस्पताल में परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने अंतिम सांस ली। श्री रामदास काफी लंबे समय से कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। चंदन रामदास के निधन की खबर मिलते ही राजनीति जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है। परिवहन मंत्री श्री रामदास के निधन पर 26 से 28 अप्रैल तक प्रदेश में राजकीय शोक घोषित किया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी परिवहन मंत्री चंदन रामदास के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी चंदन राम दास के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

ये भी पढ़ें..‘यूपी में जाति-धर्म के आधार पर हो रहा एनकाउंटर’, गाजियाबाद में…

चार बार रहे चुके हैं विधायक
चंदन राम दास साल 2006 में भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद श्री रामदास ने 2007, 2012, 2017, 2022 के चुनावों में लगातार जीत दर्ज की और विधायक बने। पुष्कर सिंह धामी सरकार में चंदन राम दास को समाज कल्याण और परिवहन विभाग की अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। जिसे वह पूरी कर्मठता के साथ निभा रहे थे। चंदन राम दास काफी सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत 1980 में की थी। 1997 में वह नगर पालिका बागेश्वर के अध्यक्ष बने थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version