Home उत्तर प्रदेश ‘यूपी में जाति-धर्म के आधार पर हो रहा एनकाउंटर’, गाजियाबाद में बोले...

‘यूपी में जाति-धर्म के आधार पर हो रहा एनकाउंटर’, गाजियाबाद में बोले अखिलेश यादव

akhilesh-yadav

गाजियाबादः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेराव किया। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। यहां जाति और धर्म के आधार पर एनकाउंटर हो रहे हैं। भाजपा नेताओं से किसी भी मुद्दे पर सवाल पूछे जायेंगे तो वह तमंचे की ही बात कहेंगे।

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेरोजगारी से लेकर आटा और नदियों की सफाई की बात या अन्य किसी मुद्दे पर सवाल किया जाए तो वह कहते हैं तमंचा है। यदि सड़क पर गोबर पड़ा है तो वो कहेंगे तमंचा है। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ से समाजवादियों का काम हटा दिया जाए फिर यहां भाजपा सरकार का किया हुआ कोई भी काम नजर नहीं आएग। बीजेपी वाले बताएं यहां पर एक ऑटो वाले को पुलिस ने पीट-पीटकर मार दिया था, क्या उसकी सरकार ने सहायता की?

ये भी पढ़ें..बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई पर छलका दिवंगत IAS अधिकारी पत्नी…

अखिलेश यादव यहां महापौर पद की सपा रालोद गठबंधन उम्मीदवार पूनम यादव के आवास आये हुए थे। उसके बाद वह पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव के भाई रवि यादव की तेहरवीं में भी शामिल हुए। शाहजहांपुर में एन मौके पर मेयर प्रत्याशी के भाजपा में शामिल होने के सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि यह बीजेपी का दिवालियापन है। गाजियाबाद में 11 मई को मेयर के चुनाव हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी लोकदल और चंद्रशेखर रावण की पार्टी से पूनम यादव संयुक्त उम्मीदवार हैं। सपा और रालोद गठबंधन के बीच दरार को लेकर जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गठबंधन में सब ठीक है, मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, हम अपने किसी भी कार्यकर्ता को निराश नही करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version