उत्तराखंड Featured

उत्तराखंड में आफत की बारिश : हरिद्वार में बाढ़ जैसे हालात, कई इलाकों में भरा पानी

uttarakhand-rains हरिद्वारः उत्तराखंड में मानसून से पहले हुई झमाझम बारिश ( Uttarakhand rain) ने गर्मी से राहत के साथ-साथ आफत भी भी लेकर आई। भारी बारिश से मध्य हरिद्वार से लेकर कनखल और ज्वालापुर तक पानी भर गया। सबसे खराब स्थिति रानीपुर मोड़ भगत सिंह चौक इलाके की है जहां घरों और दुकानों में पानी भर गया। वहीं, हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर पहाड़ी से मलबा गिर गया। जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर मलबा हटवाया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका। इसी तरह कनखल में छोटी नहर के आसपास बने मकान खतरे में हैं। रावली महदूद में कई दोपहिया वाहन बह गए। उधर, रूड़की शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर जलभराव होने से घरों और दुकानों में पानी घुस गया। रूड़की के निचले इलाकों में जलभराव जारी है। वहीं आम नागरिक सोशल मीडिया के चारिए जन प्रतिनिधियों से उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों पर सवाल पूछ रहे हैं। ये भी पढ़ें..Delhi rain: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, बारिश के पानी में करंट उतरने से महिला की मौत पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश ( Uttarakhand rain) के चलते गंगा समेत अन्य नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है। जिससे नदियों के आसपास के गांवों में बाढ़ का अंदेशा भी बना हुआ है। पुलिस प्रशासन व अन्य विभागों की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर राहत और बचाव कार्य कराने में जुटे हैं। जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने तटवर्ती इलाकों में ग्रामीणों को सतर्क करना शुरू कर दिया है। वहीं, गंगा के बढ़ते जलस्तर पर भी नजर रखी जा रही है।

बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

मानसून से पहले हुई जोरदार बारिश ने नगर निगम की सारी पोल खोलकर रख दी है। इसके अलावा नालों पर किए गए अवैध कब्जों और नालों की सफाई की हकीकत भी खुलकर सामने आ गई है। नाला सफाई को लेकर कांग्रेस और व्यापारी सवाल उठाते आ रहे हैं। लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी। जबकि नाला सफाई के नाम पर लीपापोती की गई। जिसका नतीजा मानसून से पहले ही स्थानीय निवासियों को भुगतना पड़ रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)