Uttarakhand: अलकनंदा नदी में ट्रैवलर गिरने से अब तक 12 लोगों की मौत, कई घायल

0
33
Uttarakhand

Uttarakhand, देहरादूनः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास शनिवार को यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 14 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। टेंपो ट्रैवलर में 26 यात्री सवार थे।

ये लोग यहां चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला यात्रा पर घूमने आए थे। इस दौरान 16 घायलों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया, जहां से 07 गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया। हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनके शवों को मुख्य सड़क पर ले जाकर जिला पुलिस को सौंप दिया गया, जबकि 02 लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रधानमंत्री ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है। इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः-Rudraprayag Accident: हादसे पर CM धामी ने जताया दुख, जांच के दिए आदेश

मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)