Uttarakhand: सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत, पत्नी और दो बच्चे घायल

0
3

Uttarakhand Road Accident: हरिद्वार बहादराबाद में सड़क हादसे में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष संजय कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बहादराबाद से उत्तराखंड के धनौरी जाते समय सामने से आ रहे ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें..अहमदनगर बना अहिल्यानगर, मुबंई के 7 स्टेशनों के भी बदले नाम, महाराष्ट्र सरकार का फैसला

बता दें कि कार और सामने से आ रहे ट्रक के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में संजय कुमार (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया कि सुमन देवी और उनके बच्चे अभिजीत (12 वर्ष) और बेटी तनुश्री (15 वर्ष) का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)