उत्तराखंड Featured

Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी, अब तक 84 की मौत,26 अगस्त तक का अलर्ट

rain-Cloudburst in Uttarakhand Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर टूट रही है। भारी बारिश के कारण अब तक 84 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 47 लोग घायल हैं और 18 लापता हैं। भूस्खलन के कारण 02 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित लगभग 161 सड़कें अवरुद्ध हैं। राज्य में अभी बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है। राज्य में 26 अगस्त तक रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। मौसम को देखते हुए आपदा विभाग और जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में अलर्ट पर हैं। प्रदेश में 15 जून से लेकर अब तक भारी बारिश से 84 लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे अधिक रुद्रप्रयाग में 19, पौड़ी, चमोली, उधम सिंह नगर में 08-08,देहरादून,टिहरी 10, उत्तरकाशी 09, बागेश्वर में 02,चंपावत में 01, हरिद्वार में 06-06, पिथौरागढ़ में 04, नैनीताल में 03 की मौत हुई है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में 15 और पौड़ी में 03 सहित कुल 18 लोग अभी भी लापता है।

देहरादून में 12 वीं तक सभी स्कूल बंद

देहरादून सहित प्रदेश भर में सुबह से लेकर रात्रि तक बारिश का दौर रुक-रुक जारी है। भारी बारिश के चेतावनी को देखते हुए देहरादून में कक्षा एक से 12 वीं तक के आंगनबाड़ी केंद्र सहित सभी प्रकार के स्कूल बंद रहेंगे। हरिद्वार गंगा का जलस्तर बढ़कर 292.30 मीटर पर बह रहा है। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम के इंचार्ज राकेश रावत ने बताया गया टिहरी जिले के चंबा टैक्सी पार्किंग में सोमवार को हुए भूस्खलन में मौत की संख्या बढ़कर 05 हो गई। रेस्क्यू आपरेशन के दौरान पांचवें व्यक्ति 34 वर्षीय सोहन सिंह रावत पुत्र रुकम सिंह निवासी ग्राम किरगणी ब्लॉक थोलधार का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। ये भी पढ़ें..‘बंद वार्डों में कराएं मरम्मत’, KEM अस्पताल में अचानक पहुंचे CM, दिए निर्देश सोमवार दोपहर करीब 1 बजे जनपद टिहरी के थाना चंबा के पास भूस्खलन होने से मलबे में दबी स्विफ्ट कार से कुल 04 शव बरामद किए गए थे। इनमें 04 वर्षीय बच्चा पुत्र सुमन खंडूरी, 32 वर्षीय सरस्वती देवी बहन सुमन खंडूरी, 32 वर्षीय प्रकाश और 30 वर्षीय पूनम खंडूरी पत्नी सुमन खंडूरी शव शामिल थे। भूस्खलन क्षेत्र के पास के 02 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है और 06 परिवारों को संवेदनशीलता के दृष्टिगत सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए नगर पालिका परिषद चम्बा को नोटिस दिया गया है। There will be heavy rain in 7 districts of Uttarakhand

26 अगस्त तक अलर्ट जारी

प्रदेश में 23 अगस्त के लिए पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, चंपावत,नैनीताल, उधम सिंह नगर,देहरादून,हरिद्वार,टिहरी गढ़वाल समेत आठ जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड और अल्मोड़ा, के लिए आरेंज अलर्ट जारी है। 24 अगस्त देहरादून,टिहरी गढ़वाल,उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल,नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, हरिद्वार,चमोली,रुद्रप्रयाग के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अलावा पिथौरागढ़, अल्मोड़ा,बागेश्वर,चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी के लिए येलो अलर्ट है। राज्य में 25 और 26 अगस्त तक के लिए येलो,ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

2 नेशनल हाईवे सहित करीब 161 सड़कों आवाजाही बंद

प्रदेश में 02 नेशनल हाईवे, 11 राज्य मार्ग समेत करीब 161 सड़कें अवरुद्ध हैं। टिहरी जिले में ऋषिकेश-चंबा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-94) पर बगधार के पास भूस्खलन के कारण यातायात अवरुद्ध है। बागेश्वर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग शामा-रामगंगा मोटर मार्ग के किमी 88.900 के पास यातायात अवरुद्ध है। संबंधित विभाग द्वारा इन बंद मार्गों को खोलने का कार्य जारी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)