spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडPM मोदी ने उत्तराखंड को दी बड़ी सौगात, देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस...

PM मोदी ने उत्तराखंड को दी बड़ी सौगात, देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

vande-bharat-express

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले प्रधानमंत्री ने ‘उत्तराखंड में रेलवे पटरियों का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण’ राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को आज देहरादून से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल रही है। यह ट्रेन उत्तराखंड के नागरिकों के लिए ‘यात्रा में आसानी’ के साथ-साथ अधिक सुविधा सुनिश्चित करेगी। इस एक्सप्रेस से लोगों के यात्रा समय में कमी आएगी।

ये भी पढ़ें..श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड ! लिव-इन में रह रहे पार्टनर ने प्रेमिका के टुकड़े-टुकड़े कर फेंका

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की तरफ बड़ी उम्मीद से देखा जा रहा है। दुनिया भारत को देखने और भारत के सार को समझने के लिए यहां आना चाहती है। ऐसे में उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए बेहतरीन अवसर हैं। वंदे भारत ट्रेन भी उत्तराखंड की यात्रा का भरपूर आनंद लेने में मदद करने वाली है। रेलगाड़ी संख्या 22458/22457 देहरादून -आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) की नियमित सेवा 29 मई से दोनों दिशाओं से शुरू होगी। ट्रेन संख्या 22458 देहरादून-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून से सुबह 7.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन सुबह 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

जबकि वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 22457 आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) आनंद विहार टर्मिनल से शाम 05.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 10.35 बजे देहरादून पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एल और मेरठ सिटी स्टेशनों पर रुकेगी। बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ, यह विशेष रूप से राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए आरामदायक यात्रा अनुभव के एक नए युग की शुरूआत करेगा। यह ट्रेन पूरी तरह से स्वदेशी है और कवच तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें