Monday, February 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडUttarakhand National Games : 38 वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आगाज ,...

Uttarakhand National Games : 38 वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आगाज , देहरादून में PM Modi करेंगे उद्घाटन

Uttarakhand National Games :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi)आज देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह के लिए केंद्रीयमंत्री, भारतीय ओलंपिक संघ के सदस्य और राष्ट्रीय खिलाड़ियों समेत विभिन्न अतिथियों का पहुंचना जारी है। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए राजधानी देहरादून में सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए हैं।

सीएम धामी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा           

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कल देर शाम महाराणा प्रताप स्टेडियम में विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान धामी ने खिलाड़ियों के उत्तराखंड आगमन पर का भव्य स्वागत किए जाने के निर्देश दिए। उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है। खेलों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

ये भी पढ़ेंः- Bihar: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को मिली आजीवन कारावास की सजा

Uttarakhand National Games:  14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे खेल  

बता दें, ये खेल 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। राज्य के 8 जिलों के 11 शहरों में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन प्रस्तावित हैं। उत्तराखंड में 35 खेलों की कुल 47 स्पर्धाएं आयोजित की जानी हैं। खेलों में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ियों और अतिथियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें