Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकाशी विश्वनाथ दरबार में उत्तराखंड-कर्नाटक के सीएम ने लगाई हाजिरी, दर्शन-पूजन कर...

काशी विश्वनाथ दरबार में उत्तराखंड-कर्नाटक के सीएम ने लगाई हाजिरी, दर्शन-पूजन कर लिया आशीर्वाद

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने आये उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। विश्वनाथ दरबार में पत्नी गीता धामी के साथ दर्शन पूजन के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। चाहे देश का विकास हो या धार्मिक स्थल, सीमा सुरक्षा या अर्थव्यवस्था हो। पूरे देश के धार्मिक स्थलों का उत्थान हुआ है। जो काम सैकड़ों वर्षों में किसी ने सोचा भी नहीं था, वे सभी साकार हो रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज भव्य काशी-दिव्य काशी के तहत काशी में अलग नजारा है, कॉरिडोर बन गया है। अयोध्या धाम बनने जा रहा है। केदारपुरी में भी भव्य दिव्य निर्माण चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बाबा केदार के अनन्य भक्त हैं। भगवान अपने भक्तों को अवसर भी देते हैं। जिसके तहत आज केदारपुरी में भव्य और दिव्य निर्माण चल रहा है। वहां पर 400 करोड़ से भी ज्यादा का निर्माण का कार्य हो रहा है। आने वाले समय में केदारपुरी में एक नया स्वरूप और दिखाई पड़ेगा।

यह भी पढ़ें-पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 63 रन से रौंदा, हैदर अली ने खेली तूफानी पारी

काशीपुराधिपति का दर्शन कर आह्लादित दिखीं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की पत्नी गीता धामी ने बताया कि धाम में आना बाबा विश्वनाथ का ही आशीर्वाद है। यहां आने की मेरी दिली इच्छा थी जो आज पूरी हुई। बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद पूरे उत्तराखंड के ऊपर बना रहे, सुख-समृद्धि हो, यही बाबा से कामना की है। वार्ता के दौरान प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी भी मौजूद रहे। दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री धामी प्रधानमंत्री की बैठक में शामिल हुए। बैठक में उन्होंने उत्तराखंड में विकास कार्यों का लेखा-जोखा रखा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें