उत्तराखंड Featured

Uttarakhand: उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS समेत 11 अफसरों का तबादला

Uttarakhand IAS Transfer, देहरादूनः उत्तराखंड में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। धामी सरकार ने 4 वरिष्ठ आईएएस (IAS) और 7 पीसीएस (PCS) अफसरों का तबादला कर दिया है। शनिवार देर रात अपर सचिव कर्मेंद सिंह की ओर से जारी स्थान्तारण आदेश में पीसीएस अधिकारी महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी, जय भारत सिंह को अपर जिलाधिकारी देहरादून बनाया गया।

इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

 IAS-PCS-trafer वहीं अभिषेक त्रिपाठी को मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल, चंद्र सिंह इमलाल को अपर आयुक्त गन्ना काशीपुर, विवेक प्रकाश को अपर जिलाधिकारी चमोली, पंकज उपाध्याय को अपर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा रविंद्र कुमार को डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर बनाया गया।  IAS-PCS-trafer साथ ही आईएसएस अधिकारी आनंद वर्धन को अपर मुख्य सचिव कार्मिक की जिम्मेदारी, शैलेश बगौली को सचिव गृह व कारग और सचिन कुर्वे से सचिव राजस्व की जिम्मेदारी वापस ली गई। जबकि आरके सुधांशु को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। इससे पहले 30 जनवरी को उत्तराखंड शासन ने 6 आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर किया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)