उत्तराखंड में आफत की बारिश, अलकनंदा नदी ने दिखाया रौद्र रूप, सहमे श्रद्धालु

0
17
alaknanda-river

उत्तराखंडः भीषण गर्मी के बाद अब प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। मूसलाधार बारिश के चलते उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में अलकनंदा नदी (Alaknanda River) खतरे के निशान को पार कर गई है। पहले अलकनंदा नदी तप्त कुंड से 15 फीट नीचे बहती थी, अब इसका जलस्तर घटकर महज 6 फीट रह गया है। नदी के रौद्र रूप ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

Alaknanda River: एक्शन मोड में जिला प्रशासन

उधर जिला प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है। पुलिस ने तप्त कुंड को खाली करा लिया है। साथ ही आसपास के इलाकों के चार धाम यात्रियों और स्थानीय निवासियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। मंदिर के पुजारियों के मुताबिक बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत हो रही खुदाई के चलते अलकनंदा नदी (Alaknanda River) का जलस्तर बढ़ गया है। खुदाई से निकलने वाले मलबे को नदी में डाला जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः-बारिश बनीं आफत, सड़के बंद, हिल्स स्टेशनों में कम हुई सैलानियों की आवाजाही

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मास्टर प्लान के तहत बनाए गए वैकल्पिक मार्ग भी बारिश में बह गए हैं। इसके चलते रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य रुक गया है। वहीं, भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मूसलाधार बारिश के बीच मौसम विभाग ने लोगों को पहाड़ी रास्तों पर जाने से बचने की एडवाइजरी भी जारी की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here