Home उत्तराखंड उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा, राजनीति में हो...

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा, राजनीति में हो सकती हैं सक्रिय

देहरादूनः उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा है। कुछ दिनों से राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफा देने की चर्चा चल रही थी। पंद्रह दिन पहले राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मीडिया से बातचीत में अपने तीन साल के कार्यकाल के पूरे होने की जानकारी दी थी।

बुधवार को राज्यपाल के इस्तीफा देने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा और फिर दोपहर में राज्यपाल के इस्तीफा देने की पुष्टि हो गयी। उत्तराखंड का अगला राज्यपाल कौन होगा यह अभी तय नहीं है। चर्चा है कि बेबी रानी मौर्य आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें-अक्षय कुमार की मां के निधन से बाॅलीवुड में शोक की…

उल्लेखनीय है कि 27 अगस्त, 2018 को बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड के सातवें राज्यपाल के तौर पर पदभार ग्रहण किया था। वह उत्तराखंड की दूसरी महिला गवर्नर थीं। उनसे पहले मार्ग्रेट अल्वा भी राज्यपाल का पद संभाल चुकी हैं। बेबी रानी मौर्य उत्तर प्रदेश में आगरा जनपद की मेयर भी रह चुकीं हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version