मुंबईः बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की माँ अरुणा भाटिया का बुधवार को निधन हो गया है। वह कुछ समय से बीमार चल रही थी। उनके निधन से अक्षय कुमार टूट गए है। वहीं इस खबर के सामने आते ही मनोरंजन जगत में भी शोक की लहर फैल गई है। फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत के सितारे सोशल मीडिया के जरिये अक्षय कुमार की माँ के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं एवं उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा-प्यारे अक्की, आपकी मां के निधन पर संवेदना व्यक्त कर रहा हूं। अरूणा भाटिया की आत्मा को शांति मिले। आपको और आपके परिवार के प्रति संवेदना, ओम शांति।
Dear Akki, Heartfelt condolences on your mother’s passing away. May Arunaji’s soul find eternal peace. Condolences to you & your family.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 8, 2021
Om Shanti🙏🏼 https://t.co/fBEzmsQpnF
अभिनेत्री पूजा भट्ट ने लिखा-मेरी गहरी संवेदना! अभिनेत्री निम्रत कौर ने अपने ट्वीट में लिखा, आपके गहरे नुकसान के लिए बहुत खेद है। इस गंभीर घड़ी में आपको और पूरे परिवार के लिए गहरी संवेदना और मेरी प्रार्थना है। सतनाम वाहे गुरु।
So very sorry for your profound loss. Deepest condolences and my heartfelt prayers to you and the whole family in this grave hour. Satnaam wahe guru 🙏🏼 @akshaykumar https://t.co/B7WOxbI6qb
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) September 8, 2021
अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने अक्षय कुमार के लिए दुख जताते हुए लिखा, इस असहनीय नुकसान के लिए आपको और आपके परिवार के प्रति गहरी संवेदना। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। अभिनेता सलमान खान ने भी अक्षय कुमार की माँ के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-प्यारे अक्की, आपकी मां के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। आपके और पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना…।
Dear Akki, very sad to hear of the passing of your mother. May she rest in peace. My deepest condolences to you and your entire family ..@akshaykumar
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 8, 2021
अभिनेता आफताब शिवदासिनी ने लिखा-यह सुनकर बहुत अफसोस होता है, इस कठिन समय में पाजी में आपके और आपके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है । उनकी आत्मा और उनकी शाश्वत शांति के लिए प्रार्थना करता है । ॐ शांति।
यह भी पढ़ें-अजीत डोभाल ने रूसी एनएसए के साथ की बैठक, अफगानिस्तान संकट…
इन सब के अलावा दीया मिर्जा, हितेन तेजवानी, रितेश देशमुख, कपिल शर्मा समेत मनोरंजन जगत की तमाम छोटी बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)