प्रदेश उत्तराखंड Featured

खेल प्रतिभाओं को निखारने में जुटी उत्तराखंड सरकार, अब खिलाड़ियों को उपलब्ध होंगी मूलभूत सुविधाएं

देहरादूनः अब उत्तराखंड के खिलाड़ियों को मूलभूत जरूरतें डाइट, खेल सामग्री के साथ ही ब्रांडेड ट्रैकसूट और जूते उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रदेश में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए खिलाड़ियों को उत्साहित करने के साथ ही खेल कैलेंडर तैयार किए जाएंगे। साल 2024 में 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर अभी से सभी तैयारियों को मुकम्मल किया जाएगा। शनिवार को खेल और युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान स्पोर्ट्स कॉलेज और क्रिकेट स्टेडियम में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा। साथ ही कोरोना के दौरान बनाए गए कोरोना सेंटर को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ वार्ता की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। खेल मंत्री ने स्पोर्ट्स स्टेडियम के निरीक्षण के बाद खेल व युवा कल्याण अधिकारियों के साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम में समीक्षा बैठक की। इस दौरान खेल विभाग खिलड़ियों के हितों को देखते हुए आज की परिस्थितियों के हिसाब से उनकी मूलभूत जरूरतें जिसमें,डाइट, खेल सामग्री, शूज, ट्रेक सूट की ब्रांडेड व्यवस्था को सेंट्रलाइज मानक बनाने के निर्देश दिए।

खेल दिवस पर स्कॉलरशिप देने के लिए करें चिन्हिकरण
मंत्री ने खेल दिवस 29 अगस्त के मौके पर 8 से 14 साल के खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप देने की शुरुआत की व्यवस्था के साथ साथ बच्चों का चिह्नीकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही खिलाड़ियों को सम्मानित के लिए निश्चित दिन तय करने को कहते हुए खेल कैलेंडर तैयार करने को कहा। मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को राज्य से बाहर जाने के लिए थर्ड एसी की व्यवस्था पर विचार करने को कहा। इसके बाद मंत्री ने खेल निदेशालय व परेड ग्राउंड स्थित इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया और छात्रों से व्यवस्था का जायजा लिया। खेल मंत्री रेखा आर्या ने स्पोर्ट्स स्टेडियम के निरीक्षण के मौके पर कहा कि जिस संस्था को इसकी देखरेख की जिम्मेदारी दी गई थी उनके द्वारा उस जिम्मेदारी का सही तरीके से पालन नहीं किया गया है। यही कारण है कि स्पोर्ट्स कॉलेज और क्रिकेट स्टेडियम में इस तरह की व्यवस्थाएं देखने को मिली हैं। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिस संस्था को यह जिम्मेदारी दी गई थी उनके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता करके व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए।

ये भी पढ़ें..PM मोदी का जम्मू दौरा कल, 38 हजार करोड़ के औद्योगिक...

मानकों के अनुसार करें व्यवस्था
खेल मंत्री ने 2024 में 38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है लेकिन आज यहां पहुंचकर अव्यवस्थाएं देखी हैं, यह वाकई में चिंताजनक है। राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जिन मानकों को लेकर किया जाता है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान देश और दुनिया में उत्तराखंड की छवि धूमिल ना हो पाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)