Home उत्तराखंड उत्तराखंड ग्लेशियर आपदाः नौवें दिन भी जारी है ‘जिंदगी’ की तलाश, अब...

उत्तराखंड ग्लेशियर आपदाः नौवें दिन भी जारी है ‘जिंदगी’ की तलाश, अब तक मिले कुल 54 शव

गोपेश्वरः चमोली आपदा के नौवें दिन सोमवार को चार शव और मिलने से मृतक संख्या बढ़कर 54 हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे जांबाज तपोवन टनल में ‘जिंदगी’ की तलाश कर रहे हैं। सोमवार दोपहर तक तपोवन टनल से चार शव बरामद हुए हैं। तपोवन टनल में अब भी करीब 35 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

जिले के तपोवन-रैणी में 7 फरवरी को ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई है। इस आपदा में 206 लोग लापता हो गए थे। इनमें दो लोगों को सकुशल बचाया जा चुका है। टनल के पास मौजूद परिजनों को अब लापता अपनों के जीवित होने की आस टूटने लगी है। लोग कह रहे हैं कि सही सलामत शव मिल जाए तो वह परंपराओं के अनुसार अंतिम संस्कार कर सकें।

यह भी पढ़ें-  शिल्पा शेट्टी ने बेटी समीषा के फर्स्ट बर्थडे पर वीडियो शेयर…

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अधिकारियों के साथ तपोवन बैैराज क्षेत्र का चप्पा-चप्पा छाना। यहां मलबा हटाया जा रहा है। बैैराज के एक छोर से एप्रोच रोड बनाकर पोकलैंड मशीन से नदी के बहाव को बैराज में जाने से रोका गया है।

Exit mobile version