spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड ग्लेशियर आपदाः टनल से अब तक 58 शव बरामद, खत्म होने...

उत्तराखंड ग्लेशियर आपदाः टनल से अब तक 58 शव बरामद, खत्म होने लगी लोगों की जीवित होने की उम्मीद

देहरादूनः उत्तराखंड में आई त्रासदी के बाद चल रहे बचाव कार्य में जुटी टीमों को मंगलवार को चमोली जिले के तपोवन प्रोजेक्ट की सुरंग में 2 और शव मिले हैं। इसके बाद अब तक बरामद किए गए शवों की संख्या 58 पर पहुंच गई है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि बचाव अभियान 3-4 दिनों में खत्म हो सकता है। इतने समय में हम पूरे एरिया को कवर कर लेंगे, लेकिन जरूरत पड़ी तो बचाव अभियान इसके बाद भी जारी रह सकता है।

इस बीच सुरंग के अंदर से 2 और शव निकाले गए हैं। सुरंग के अंदर बहुत ज्यादा कीचड़ होने के कारण बचाव अभियान धीमी गति से चल रहा है। साथ ही यहां बचावकर्मियों को बहुत धीरे खुदाई करनी पड़ रही है, ताकि शवों को नुकसान न हो। सुरंग के अंदर खुदाई के दौरान अब तक 11 शव मिल चुके हैं। एक अन्य शीर्ष अधिकारी के मुताबिक हमें लगता है कि यहां से अभी और शव मिल सकते हैं क्योंकि अब हमें लोगों के जीवित मिलने की उम्मीद नहीं है।

यह भी पढ़ें-  एप्पल आईफोन 13 सीरीज में मिलेगा ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, जानें क्या…

बता दें कि बचावकर्मी अभी दो जगहों पर सुरंग के अंदर और रैणी में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट के पास काम कर रहे हैं। बचाव कार्य में लगे सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान सुरंग का एक बड़ा हिस्सा खोलने में कामयाब रहे हैं। एनटीपीसी के मुताबिक सुरंग के अंदर के हिस्से को खोलने का काम 155 मीटर तक हो गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें