Home उत्तराखंड Uttarakhand elections: चुनावी कैंपेन में जमकर उड़ाई जा रही कोरोना नियमों की...

Uttarakhand elections: चुनावी कैंपेन में जमकर उड़ाई जा रही कोरोना नियमों की धज्जियां

हरिद्वारः कोरोना महामारी दूसरी लहर में कहर बरपा चुकी है। अब तीसरी लहर के परवान चढ़ने पर सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की, लेकिन चुनावी सीजन में इन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं। आम लोगों पर कई नियम थोपे गए हैं। ऐसे में अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन नेताओं और उनके समर्थकों पर शायद ही कोई नियम लागू होता हो। ऐसा चुनावी कैंपेन में बिना मास्क के भीड़ को देखकर लग रहा है।

ये भी पढ़ें..IPL 2022 : फिर सजेगी क्रिकेटरों की मंडी, धवन-रैना समेत 590 का नाम ऑक्शन लिस्ट में

दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होने में 11 दिन का ही वक्त बचा है। ऐसे में नेता जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हैं। चुनावी कैंपेन के दौरान न तो किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही भीड़ में मौजूद लोग और प्रत्याशी मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। आलम ये है कि यह सब पुलिस प्रशासन की नजरों के सामने हो रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई करने से लाचार नजर आ रहा है। आखिर नेता हैं तो पुलिस भी कार्रवाई करने से भी कतरा रही है।

कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से कई ऐसे नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है, लेकिन कहीं भी इन गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने चंद लोगों के साथ चुनाव प्रचार करने की अनुमति दी है, लेकिन गली मोहल्लों में तमाम पार्टियों के प्रत्याशी पूरी भीड़ के साथ घर घर जा रहे हैं। यह प्रत्याशी न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही कोई मास्क का ही प्रयोग कर रहा है। पुलिस चौक चौराहों पर खड़े होकर बिना मास्क गुजरने वालों का तो लगातार चालान कर रही है, लेकिन शायद पुलिस की बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के गली मोहल्लों में निकलने वाले नेता जी और उनके समर्थकों पर नजर नहीं पड़ रही है, जो चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन कर जनता की जान खतरे में डाल रहे हैं।

हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय का कहना है कि सभी राजनीतिक दलों को कोविड नियमों के संबंध में जानकारी दी जा चुकी है। सोशल डिस्टेंसिंग, सीमित संख्या में लोग एवं मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने को कहा गया है। नियमों का पालन न करने वालों के चालान किए जा रहे हैं। हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि हमारी विशेष टीमें लगातार इस बात का ध्यान दे रही हैं कि कहीं कोई कोविड नियमों का उल्लंघन न करे। अभी तक जिले में नौ हजार से ज्यादा लोगों के कोविड नियमों के उल्लंघन के तहत चालान किए जा चुके हैं। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version