Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडUttarakhand Election 2022: कांग्रेस ने पांच और बागी नेताओं को पार्टी से...

Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस ने पांच और बागी नेताओं को पार्टी से निकाला

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव शबाब पर है। जबकि नेताओं का दल बदल जारी है। इसी बीच कांग्रेस से बगावत कर चुनावी मैदान में उतरे छह और नेताओं पर पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस ने पूर्व विधायक भीमलाल आर्य समेत पांच नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इससे पूर्व चार प्रमुख नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। इस तरह पार्टी अब तक नौ प्रमुख नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। विधानसभा चुनाव में तमाम सीटों पर कई नेताओं ने बगावती तेवर दिखाते हुए अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन किया है।

ये भी पढ़ें..जब ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गीत सुनकर हो गयीं थी सबकी आंखे नम, जानें इस गीत का रोचक किस्सा

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मनाने पर कई नेताओं ने नामांकन वापस ले लिया, लेकिन कुछ अभी भी मैदान में डटे हैं। इसे पार्टी ने अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। पूर्व विधायक भीमलाल आर्य को घनसाली सीट पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी धनीलाल शाह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने पर निकाला गया है।

वहीं, किरन डालाकोटी को भी निष्कासित किया गया है। डालाकोटी लालकुआं सीट पर हरीश रावत के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं संध्या डालाकोटी के पति हैं। संध्या को पहले ही पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। इनके अलावा ज्वालापुर सीट से पार्टी प्रत्याशी रवि बहादुर के खिलाफ मैदान में उतरे एसपी सिंह इंजीनियर, बागेश्वर सीट से पार्टी प्रत्याशी रंजीत दास के खिलाफ मैदान में उतरे बालकिशन और भैरवनाथ टम्टा को भी निकाल दिया गया है। बता दें कि उत्तराखंड में एक ही चरम में 14 फरवरी मतदान होंगे ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें