spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड आपदाः राहत कार्य में बाधा बन रहा मलबा, 465 परिवार हुए...

उत्तराखंड आपदाः राहत कार्य में बाधा बन रहा मलबा, 465 परिवार हुए प्रभावित

नई दिल्लीः उत्तराखंड में ऋषिगंगा के निकट आपदाग्रस्त क्षेत्र से अभी तक 62 शव बरामद किए गए हैं। बीते कई दिनों से चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद यहां 142 व्यक्ति अभी भी लापता हैं। कीचड़ का रुप ले चुका मलबा यहां राहत एवं बचाव कार्य में सबसे बड़ी रूकावट बन रहा है। राहत एवं बचाव कार्य में लगे अधिकारियों के मुताबिक साफ किए जाने के बाद भी कीचड़ का यह मलबा वापस लौट कर आ जा रहा है।

उत्तराखंड प्रशासन ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 162 मीटर मलबा साफ किया गया है। प्रशासन के मुताबिक यहां एक टनल में 25 से 35 व्यक्तियों के फंसे होने की आशंका है, इस चैनल में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है, हालांकि अभी तक यहां से 13 शव निकाले जा सके हैं। मलबा कीचड़ के रूप में होने के कारण यहां समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ रूपी यह मलबा बैक फ्लो कर रहा है। जिससे इलाका साफ करने में बाधा उत्पन्न हो रही है। उत्तराखंड में अभी तक 204 लोग लापता हुए हैं।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री बोले- विधानसभा चुनावों में कांग्रेस गठबंधन हासिल करेगा 100 से…

वहीं 12 स्थानीय गांवों के 465 परिवार भी इस आपदा से प्रभावित हुए हैं। उत्तराखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्र से अभी तक 62 शव बरामद किए गए। इनमें से 33 मानव शव तथा एक मानव अंग की पहचान हुई है। वहीं अभी तक मृत पाए गए 28 व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें