उत्तराखंड के सीएम धामी ने महंत नृत्यगोपाल दास से लिया आशीर्वाद, रामलला का किया दर्शन-पूजन

28

अयोध्याः राम नगरी अयोध्या के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिराम दास के महंत नृत्यगोपाल दास से आशीर्वाद लिया और उनसे कुषलक्षेम पूछा। इससे पहले प्रातः काल वह दिल्ली सेवा धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।

दिल्ली सेवा धाम के संस्थापक ट्रस्टी सतीश वासिया ने बताया कि अयोध्या आने वाले भक्तों के लिए उनके ट्रस्ट द्वारा 500 कमरे की धर्मशाला बनाई जा रही है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली से करीब 2500 लोग भी अयोध्या आये हैं। शनिवार को ट्रस्ट द्वारा रामकथा पार्क से श्रीरामजन्मभूमि तक गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई थी। शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने रामलला का दर्शन-पूजन किया और श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की प्रगति भी देखी। उन्होंने हनुमानगढ़ी में भी दर्शन-पूजन कर सायंकाल पावन सलिला सरयू की महाआरती में भी शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें-पर्पल ड्रेस में सिंगर नेहा कक्कड़ के क्यूट अंदाज ने उड़ाए…

उल्लेखनीय है कि महंत नृत्य गोपाल दास की अभी कुछ सप्ताह पहले तबियत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के साथ खांसी तथा अत्यधिक यूरिन डिस्चार्ज की शिकायत थी। मेदांता अस्पताल में उपचार के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)