उत्तराखंड Featured

फेसबुक पर दोस्ती के बाद हुआ प्यार, कर ली शादी, सुहागरात पर युवक की हुई बर्बादी

हरिद्वारः सोशल मीडिया पर अक्सर लोग अपनी पहचान और हैसियत दूसरों से छुपाते हैं। इसी दिखावे में आकर अक्सर कई बार लोग गलती कर बैठते हैं। एक ऐसा ही चौकाने वाला मामला उत्तराखंड से सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती एक युवक के गले का फास बन गई। युवक की दोस्ती प्रेम में तब्दील हुई और फिर दोनों ने शादी कर ली। लेकिन सुहागरात के दिन युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। दरअसल मामला जनपद हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के एक गांव का है। शादी के बाद पता चला कि उसने लड़की समझकर जिससे शादी की है, वह किन्नर है। युवक का आरोप है कि शादी तोड़ने के बदले वह युवक से लाखों की रकम मांग रहा है।

ये भी पढ़ें..केजरीवाल ने की गुजरात के CM से इस्तीफे की मांग, कहा- उनके पास पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं

जानकारी के मुताबिक लक्सर के रायसी चौकी अतमर्गत एक गांव के युवक का सोशल मीडिया पर एकाउंट है। काफी पहले युवती के नाम वाले एक एकाउंट से उसके पास फ्रेंडशिप का मैसेज आया। युवक ने मैसेज स्वीकार कर लिया। इसके बाद उन दोनो में फोन पर बातें होने लगी। युवती ने बताया कि वह हरियाणा के हिसार शहर से है। बाद में दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया।

शादी की पूरी तैयारी होने पर युवती लक्सर आ गई और स्थानीय मंदिर में युवक से शादी कर ली। शादी के बाद युवक प्रेमिका से बनी पत्नी को अपने गांव ले आया। इसके बाद पता चला कि जिससे वह विवाह कर घर लाया है, वो लड़की नहीं किन्नर है। आरोप है कि आरोपी शादी तोड़ने के बदले युवक से पांच लाख रुपये मांग रहा है। लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि युवक ने मौखिक जानकारी दी है। तहरीर मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)