उत्तरकाशीः उत्तराखंड के गंगोत्री धाम के दर्शन कर लौट रहे गुजरात के तीर्थयात्रियों से भरी बस रविवार दोपहर गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 07 यात्रियों की मौत हो गई और 28 यात्री और बस स्टाफ घायल हो गए। इन सभी को निकाल लिया गया है और अस्पतालों में भेज दिया गया है। बस में करीब 33 यात्री और बस स्टाफ समेत कुल 35 लोग सवार थे.
प्रशासन ने हादसे में मृतकों और घायलों की पहचान कर ली है।
घायलों की सूची:-
1. घनश्याम भाई पुत्र भानुशंकर उम्र 54 साल, भावनगर गुजरात
2. हरेंद्र सिंह पुत्र महीपत सिंह उम्र 40 साल, सरोजिनी नगर गुजरात
3. अश्विनी पुत्र लाभ शंकर उम्र 43 साल, भावनगर गुजरात
4. संजू पुत्र रमेश चंद्र उम्र 27 साल,, देहरादून
5. जयदीप पुत्र मुन्ना भाई, मोगा भावनगर गुजरात
6. जीतू भाई पुत्र मोहित उम्र 30 साल, भावनगर गुजरात
7. केतन भाई राजगुरु पुत्र हर्षद राय उम्र 59
8. दीप्ति बेन पत्नी केतन भाई राजगुरु उम्र 58 साल,, भावनगर गुजरात
9. नीरज पुत्र चंद्रकांत, 30 साल, भावनगर, गुजरात
10. मुकेश पुत्र फूलचंद उम्र 28 साल, ग्राम टीपरपुर सभावाला देहरादून
11. विवेक पदारिया पुत्र मनीष पधारिया उम्र 24 साल, भावनगर गुजरात
12. सुरेश पुत्र भवानी, 55 साल, भावनगर, गुजरात
13. कमलेश उपाध्याय पुत्र वमन भाई उम्र 53 साल, भावनगर गुजरात
14. बृजराज पुत्र जीविहा, 40 साल, भावनगर, गुजरात
15. रेखा बेन पत्नी महेश भाई, 52 साल, भावनगर, गुजरात
16. देवकी पत्नी सुरेश भाई कावड़िया उम्र 55 साल, सूरत गुजरात
17. मिरल पत्नी योगेश, 27 साल, सूरत, गुजरात
18. विजय राठौर पुत्र भानु उम्र 26 साल, भावनगर गुजरात
19. जनार्दन पुत्र पोखरजी, 20 साल, सूरत, गुजरात
20. राघेर गिरवा पुत्र अखू उम्र 38, भाव नगर गुजरात
21. अशोक सिंह पुत्र बलवंत सिंह उम 43 साल
22. मनीष भाई पुत्र रमणीक भाई उम्र 51 साल, भावनगर गुजरात
23. नैना बेन पत्नी मनीष भाई उम्र 49 साल, भावनगर गुजरात
24. दीप्ति त्रिवेदी पत्नी वैभव त्रिवेदी 39 साल, भावनगर गुजरात
25. हेतल राजगुरु पत्नी जनार्दन उम्र 44 साल, भावनगर गुजरात
26. गोदा भाई पुत्र मधु भाई, 45 साल, सूरत, गुजरात
27. संजय कुमार पुत्र साहूजी भाई, 35 साल, सूरत गुजरात
28. भरत भाई प्रजापति पुत्र कांति भाई, 39 साल, सूरत, गुजरात
मृतकों का विवरण:-
1. गणपत मेहता पुत्र प्रताप राय मेहता, 61 साल, भाव नगर, गुजरात
2. करण भाटी पुत्र प्रभु जी, 29 साल, भावनगर, गुजरात
3. राजेश भाई मेहर पुत्र राघव भाई, 40 साल, भावनगर, गुजरात
4. गीगा भाई पुत्र गाभा भाई अमर, 40 साल, भावनगर, गुजरात
5. मीना कमलेश्वर उपाध्याय पत्नी कमलेश्वर वामन भाई उपाध्याय, 52 साल, भावनगर, गुजरात
6. जोशी अनिरुद्ध भाई पुत्र हँसमुख राम राय, भावनगर गुजरात
7. दक्षा मेहता पत्नी गणपत राय मेहता, 57 साल, भावनगर, गुजरात
यह भी पढ़ेंः-गंगोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं की बस गहरी खाई में गिरी, 7 यात्रियों की मौत