UP Weather, कानपुरः पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से कानपुर समेत उत्तर प्रदेश में धूप तो निकल रही है लेकिन पछुआ हवाओं के कारण बादल छाए हुए हैं। सुबह-शाम गलन से लोग खासे परेशान हैं। मौसम विभाग का कहना है कि बर्फीली हवाओं की बढ़ती गति के कारण ठंड महसूस हो रही है और अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडे ने शुक्रवार को बताया कि देशभर में कोई महत्वपूर्ण मौसम प्रणाली नहीं है। पश्चिमी हवाओं में ट्रफ 25°N अक्षांश के उत्तर में लगभग 91°E देशांतर और समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके साथ ही जेट स्ट्रीम यानी रात की हवाएं तेजी से चल रही हैं।
ये भी पढ़ें..बरेलीः माहौल बिगाड़ने वालों की तलाश में पुलिस, जल्द होगी गिरफ्तारी
ये हवाएं रात के समय गंगा के मैदानी इलाकों को इतना ठंडा कर देती हैं कि दिन में सूरज निकलने के बावजूद लोगों को ऐसा लगता है कि पिघल रही है। हालांकि, आज रात इनकी गति में कुछ कमी आने की संभावना है, फिर 24 घंटे बाद ये अगले तीन दिनों तक इसी गति से आगे बढ़ेंगे। ऐसे में अभी चार-पांच दिनों तक ठंड कम होने की संभावना नहीं है।
अगली तीन दिनों में बारिश की संभावना
इसके साथ ही 10 से 12 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश की भी संभावना है। कानपुर मंडल की बात करें तो 14 फरवरी को गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 23।2 और न्यूनतम तापमान 7।0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 84 प्रतिशत तथा दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 40 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिम थी और औसत गति 9।6 किमी प्रति घंटा थी। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों में कानपुर में हल्के बादलों की आवाजाही रहेगी। इस बीच धूप तेज रहेगी और हवाओं की गति धीमी रहेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)