Bareilly: मुसलमानों के साथ हो रहे अन्याय की बात करते हुए आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर ने शुक्रवार की नमाज के बाद अपने समर्थकों सहित गिरफ्तारी की घोषणा की थी। बरेली में हुई हिंसा की घटना से सबक लेते हुए बरेली प्रशासन ने एहतियात के तौर पर तौकीर रजा के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए थे। वहीं, पुलिस की सूझबूझ से मामला हल्के तनाव के बीच शांत हो गया।
इसी बीच बारादरी थाने के श्यामतगंज में कुछ शरारती तत्वों ने तीन लड़कों के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना में दो लड़कों को भी मामूली चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी और घटना स्थल के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार की नमाज के बाद अपनी गिरफ्तारी की घोषणा की थी। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने बड़ी सूझबूझ से सभी मामलों का निपटारा किया। शहर में शांति कायम रही। इसी बीच बारादरी थाना क्षेत्र के श्यामतगंज के पास कुछ अराजक तत्वों ने तीन लड़कों की पिटाई कर दी, जिसमें दो लड़कों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और शांति बनी हुई है। एहतियात के तौर पर इलाके में फोर्स तैनात है। एसएसपी ने पुलिस को अराजकतत्वों की पहचान कर तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
लोगों में दिखा खौफ
तौकीर के प्रदर्शन से लोग डरे हुए दिखे। इस शहर ने कई दंगे देखे हैं अब वे शांति चाहते हैं। लेकिन जब किसी समाज में विरोध की घोषणा की जाती है तो यहां के लोग चिंतित हो जाते हैं। मौलाना तौकीर रजा ने ज्ञानवापी समेत मुसलमानों पर हो रहे अन्याय को लेकर गिरफ्तारी की बात कही थी, जिसके बाद से लोगों का ध्यान इस मुद्दे पर गया है।
मौलाना को रिहा कर दिया गया
मौलाना तौकीर रजा अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक बिहारीपुर पुलिस चौकी पहुंचे और गिरफ्तारी दे दी। हालाँकि, उसी समय उन्हें रिहा भी कर दिया गया। इसके बाद मौलाना अपने आवास के लिए रवाना हो गए। मौलाना ने अपने समर्थकों से भी घर जाने की अपील की। इस बीच मौलाना के समर्थकों ने पुलिस चौकी की दूसरी गली में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समर्थकों को शांत कराया। हालांकि, प्रदर्शन से पहले यह अफवाह भी फैली कि प्रशासन ने प्रदर्शन को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया है। इसके बाद एक के बाद एक स्कूल बंद कर दिए गए।
मौलाना ने पुरानी स्क्रिप्ट पर दी प्रस्तुति
आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा ने अपने शुक्रवार के प्रदर्शन को उसी शैली में प्रस्तुत किया जो वह वर्षों से करते आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह मौलाना सौदागर स्थित अपने आवास से निकलकर सड़कों पर पुलिस सुरक्षा के बीच बिहारीपुर करौलों में नमाज अदा करने पहुंचे। मौलाना ने अपने समर्थकों के साथ दरगाह आला हजरत मस्जिद में नमाज अदा की। इस बीच उनके पास लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर आये। मौलाना तौकीर रजा के साथ नमाजियों ने तकबीर अल्लाह-हो-अकबर के नारे लगाए। जिसके बाद मौलाना ने समर्थकों को नारे लगाने से मना किया, फिर भी भीड़ नारे लगाती रही।
आईएमसी कार्यकर्ता नदीम खा के आवास पर मौलाना तौकीर रजा ने पूछा कि आप लोग चुपचाप मेरे साथ चलोगे या नहीं? लोगों ने कहा हां। मौलाना ने कहा कि शोर मत मचाओ। हम शांतिप्रिय लोग हैं। शांतिपूर्वक गिरफ्तारी देंगे और अगर तुम लोग डरे हुए हो तो मेरे साथ मत आना। इससे पहले कि मौलाना अपने समर्थकों के साथ इस्लामिया मैदान की ओर बढ़ते, इस्लामिया चौकी की ओर से बैरिकेडिंग कर दी गई, जिसके एक छोर पर बैरिकेडिंग के पीछे एसपी सिटी और सीओ कोतवाली, एसपी ग्रामीण खड़े होकर कमान संभाल रहे थे। पुलिस ने मौलाना को इस्लामिया जाने से रोक दिया। जिसके बाद एकजुट हुए समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। मौलाना ने अपने समर्थकों को शांत किया और अपनी गिरफ्तारी दी। पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर रिहा कर दिया।
यह भी पढ़ेंः-ग्वालियर में ठंड हवाओं का असर, तापमान लुढ़का, शिवपुरी रहा सबसे ठंड़ा
एडीजी ने क्या कहा
एडीजी पीसी मीना ने मीडिया को बताया कि मौलाना को समझा-बुझाकर उनके घर भेज दिया गया है। कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है। इसके अलावा थाना बारादरी के श्यामतगंज के पास कुछ अराजक तत्वों ने तीन लड़कों की पिटाई कर दी, जिसमें दो लड़कों को मामूली चोटें आईं। उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। मौके पर शांति बनी हुई है, फोर्स तैनात कर दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)