मेरठ: दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव के पास एनएच-58 पर मंगलवार देर रात नशे में धुत चालक कंटेनर में आग लगाकर फरार हो गया। आग में कंटेनर में लदी करीब एक करोड़ रुपये कीमत की 100 मोटरसाइकिलें जलकर राख हो गईं। कई घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड आग पर काबू पा सकी। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।
पहले अपनी हाथ की नस काटी फिर लगाई आग
एनएच-58 पर मेरठ-मुजफ्फरनगर सीमा पर दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव के पास बाइकों से भरा कंटेनर दो दिन से खड़ा था। कंटेनर का ड्राइवर दो दिन से लगातार शराब पी रहा था। मंगलवार को भी ड्राइवर को नशे की हालत में कंटेनर के पास देखा गया। देर रात ड्राइवर ने अपने हाथ की नस काट ली और कंटेनर में आग लगा दी। इसके बाद चालक मौके से भाग गया। आसपास के लोगों ने कंटेनर में आग लगने की सूचना दौराला पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे के एक तरफ यातायात रोक दिया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं लेकिन तेज हवा के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही थी। फायर ब्रिगेड ने कई घंटों में आग पर काबू पाया।
टीवीएस कंपनी की थी बाइकें
बता दें कि तब तक कंटेनर में लदी करीब 100 मोटरसाइकिलें जलकर राख हो गईं। इससे करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। दौराला थाना प्रभारी संजय शर्मा के मुताबिक मोटरसाइकिल ले जाने वाले कंटेनर की जांच की जा रही है। कंटेनर में टीवीएस कंपनी की करीब 100 मोटरसाइकिलें थीं। सीओ दौराला अभिषेक पटेल भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को फरार कंटेनर चालक को पकड़ने के निर्देश दिए। कंटेनर में मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर पुलिस को पता चला कि चालक बिजनौर के गांव बीरबलपुर पोस्ट हसूपुर का अक्षय कुमार पुत्र बाबू सिंह है। पुलिस टीम उसके गांव में भी जांच में जुटी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)