उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज

0
91

लखनऊः प्रदेश में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम जारी है। जनता के साथ माननीय भी निर्धारित आयु वर्ग में कोरोना का टीका लगवा रहे हैं। इसी कड़ी में वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरुवार को राजधानी में केजीएमयू में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवायी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वदेशी कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।

उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि स्वदेशी कोविड वैक्सीन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। कैबिनेट मंत्री श्री खन्ना ने अपील की है कि सभी लोग निःसंकोच यह वैक्सीन लगवाएं एवं कोरोनामुक्त समाज बनाने में सहभागी बनें। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में कोरोना प्रतिरक्षण के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। वर्तमान में 60 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को वैक्सीन की डोज लगाने का कार्यक्रम चलाया रहा है। अब तक 30 लाख से अधिक वैक्सीनेशन हो चुका है।

यह भी पढ़ेंःकोरोना के शिकार हुए दिग्गज अभिनेता व निर्देशक सतीश कौशिक

वहीं अब वैक्सीनेशन के दौरान एडवर्स इवेन्ट फाॅलिंग इम्यूनाइजेशन (एईएफआई) के मामलों में किसी भी कर्मचारी, अधिकारी की लापरवाही उसको तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश की जेलों में बन्दियों का भी कोरोना टीकाकरण कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश के विभिन्न जेलों में बंद पात्र बन्दियों का टीकाकरण कराए जाने के सम्बन्ध में मुख्य सचिव को आवश्यक निर्देश दिए हैं।