Thursday, November 7, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडLucknow News : राधा-कृष्ण मंदिर के विकास में उप्र सरकार एक करोड़...

Lucknow News : राधा-कृष्ण मंदिर के विकास में उप्र सरकार एक करोड़ रुपये का करेगी सहयोग

Dehradun News : बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अधीन लखनऊ स्थित राधा कृष्ण मंदिर के विकास में उत्तर प्रदेश सरकार एक करोड़ की धनराशि खर्च करेगी। इस सन्दर्भ में उत्तरप्रदेश पर्यटन की ओर से बीकेटीसी को पत्र प्रेषित किया गया है। राधा कृष्ण मंदिर के विकास में सहयोग देने के लिए बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।

सालों से नही हो रही मंदिर की देखभाल

बता दें, लखनऊ के अमीनाबाद में बीकेटीसी के स्वामित्व वाला एक प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर और भवन इत्यादि है जहां सालों से इनकी समुचित देखरेख नहीं होने के कारण ये जीर्णशीर्ण स्थिति में पहुंच गए हैं। विगत वर्ष बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर इस संबंध में सहयोग का अनुरोध किया था। इस क्रम में अजेंद्र की उप्र के अपर मुख्य सचिव (पर्यटन) मुकेश मेश्राम से दूरभाष पर वार्ता भी हुयी थी।

पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने मंदिर का किया भ्रमण

बीकेटीसी अध्यक्ष के अनुरोध के क्रम में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने लखनऊ स्थित मंदिर का भ्रमण किया और बीकेटीसी को पत्र लिख कर यात्री सुविधाओं के विकास के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत होने की जानकारी दी है। उत्तर प्रदेश सरकार वहां पर यात्री सुविधाओं के दृष्टिगत यात्री हॉल व यात्री हॉल के प्रथम तल पर विश्राम गृह का निर्माण कराएगी। इसके अतिरिक्त यात्रियों के लिए टॉयलेट, पेयजल व बेंच इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी।

ये भी पढ़ें: Jalaun Fire News : शॉर्ट सर्किट से घर में घर में लगी भीषण आग, जिंदा जलकर दो मासूमों की मौत

बता दें, निर्माण कार्यों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्यदायी संस्था उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को बनाया है। वहीं उप्र पर्यटन की तरफ से इन कार्यों का आंगणन तैयार करने से पूर्व बीकेटीसी से भू-स्वामित्व के अभिलेख, सहमति पत्र व अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें