Featured बिजनेस

देश के शेयर बाजार में बड़ी ताकत बनकर उभरा उत्तर प्रदेश

लखनऊः उत्तर प्रदेश में शेयर बाजार में यहां के निवेशक अप्रत्याशित प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते ही अब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में यूपी के 50 लाख से अधिक निवेशक कारोबार कर रहे हैं। देश के शेयर बाजार में उत्तर प्रदेश तीसरी ताकत बन गया है। अब महाराष्ट्र और गुजरात के बाद उत्तर प्रदेश का स्थान है। यूपी के 52.3 लाख इंवेस्टर अकाउंट शेयर बाजार में दर्ज हैं। बीते दो वर्षों के दौरान बड़ी संख्या में यूपी से संबंधित निवेशक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) से जुड़े हैं। बीएसई के अधिकारियों के अनुसार बीते 31 मई तक देश में कुल 6.9 करोड़ डीमेट खाते थे, जिसमें से 25 फीसदी खाते महाराष्ट्र से जबकि 85.9 खाते गुजरात से हैं।

गुजरात के बाद उत्तर प्रदेश से 52.3 लाख , तमिलनाडु 42.3 लाख और कर्नाटक से 42.2 लाख खाते दर्ज हैं। इसके अलावा बंगाल से 39.5 लाख, दिल्ली से 37.3 लाख, आंध्र प्रदेश से 36 लाख, राजस्थान से 34.6 लाख, मध्य प्रदेश से 25.7 लाख, हरियाणा से 21.2 लाख, तेलंगन से 20.7 लाख, केरल से 19.4 लाख, पंजाब से 15.2 लाख और बिहार से 16.5 लाख डीमैट खाते हैं। सेबी के दिशा-निर्देश के अनुसार एक साल से अधिक समय के लिए उपयोग नहीं किये जाने वाले डीमैट खातों को असक्रिय माना जाता है। फिलहाल यूपी से शेयर बाजार में सक्रिय निवेशकों के डीमैट खाते बंद नहीं हुए हैं और लगातार यूपी से नए इन्वेस्टर अकाउंट शेयर बाजार में दर्ज हो रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-भोपाल में वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के...

बीएसई के अधिकारियों के अनुसार ब्रोकरेज कंपनियों और शेयर बाजारों ने पिछले 18 महीनों के दौरान हर महीने 12 से 15 लाख नए डीमैट खाते खोले हैं। इनमें से चालीस फीसदी डीमैट खाते बीएसई से जुड़ी ब्रोकरेज कंपनियों द्वारा खोले गए। बीएसई ने पिछले 17 महीनों में सभी सदस्यों के लिए कुल मिलाकर लगभग 40 फीसदी निवेशक खाते जोड़े हैं। निवेशकों के खातों में बढ़ोत्तरी दशार्ता है कि ऑटोमेशन और मोबाइल ट्रेडिंग से स्टॉक और म्यूचुअल फंड में निवेश देश के हर हिस्से में पहुंच गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)